कांद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने CBI द्वारा दिल्ली CM को नोटिस जाने और राहुल गाँधी के माफ़ी न मांगने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलन करने की बातें करने वाले भ्रष्टाचार के दलदल में ढूबते नज़र आ रहे हैं।
कांद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “ऐसा 75 सालों में पहली बार हुआ कि जो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलन करने की बातें करते थे, वे भ्रष्टाचार के दलदल में ढूबते नज़र आ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के मंत्री जेल गए और वे दुनिया को ज्ञान बांट रहे। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं”.
आगे उन्होंने कहा “राहुल गांधी ने 2018 में कोर्ट से लिखित रूप में माफी मांगी थी। जो आज वे कहते हैं कि ‘गांधी माफी नहीं मांगते’ उस समय उन्होंने मांगी थी। राहुल गांधी ने तो मांगी ही पंडित नेहरू ने नाभा जेल में रहते हुए माफी मांगी थी। तब जाकर वे तड़ीपाड़ी से बाहर निकलकर उनको छूट मिली थी”.





