कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को आज ‘मोदी सरनेम’ मामले में कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद राहुल गाँधी ने ट्वीट कर कहा कि “मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन”। इस पर अब बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आयी है.
BJP नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी लोग अलग अलग क्षेत्रों में काम कर रहे है, जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील आदि. तो क्या इसपर कार्यवाही नहीं होगी क्या और ये सब क़ानूनी प्रक्रिया के तहत हुए है. क्या सत्य और अहिंसा में विश्वास करना लोगों को अपमानित करना है, देश को जातिसूचक गली देना है?
अगर राहुल गाँधी को अपने जिद से अपमानित करने का अधिकार है, गली देने का अधिकार है तो जो लोग इससे आहत हुए है उन्हें केस करने का अधिकार है. क्या कांग्रेस को इससे भी परेशानी है. लन्दन में भी भारत का अपमान उन्होंने किया. भारत की जनता का अपमान उन्होंने किया, इस वजह से हर जगह हार का सामना करना पड़ा.