केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जानकर पीएम मोदी कि छवि ख़राब करने कि कोशिश की है. उन्होंने कहा कि “एक मैगजीन इंटरव्यू में कहा कि PM नरेंद्र मोदी की ताकत उनकी छवि है और राहुल गांधी ने 4 मई 2019 में एक मैगजीन इंटरव्यू में प्रण लिया कि मैं PM मोदी की छवि पर प्रहार करता रहूंगा जब तक उस छवि को नष्ट ना कर दूं। गांधी परिवार ने सत्ता में रहते हुए PM मोदी की छवि खराब करने की पूरी कोशिश की लेकिन वे ना जनता का प्रेम PM मोदी के लिए कम कर सके और ना जनता का साथ”.
आगे उन्होंने कहा कि “अपनी राजनीतिक बौखलाहट में राहुल गांधी का PM के प्रति विष देश के प्रति अपमान में परिवर्तित हो चुका है। PM Modi अपमान करने की कोशिश में राहुल गांधी ने पूरे OBC समुदाय का भी अपमान किया। यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार ने दलित या पिछड़े समुदाय के लोगों का अपमान किया है। जब आदिवासी परिवार की महिला राष्ट्रपति बनी तब भी गांधी परिवार के आदेश पर द्रौपदी मुर्मू जी का अपमान कांग्रेस के नेतृत्व ने किया”.
राहुल गांधी के अन्य बयानों का जिक्र करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा “राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि पर प्रहार करने के लिए देश और विदेश में झूठ बोला, देश की संसद में झूठ बोला। राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और PM मोदी के निशाने पर देश का विकास है”.





