UP Electricity Rate Increase : यूपी की योगी सरकार नए साल की शुरुआत में ही बिजली उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका दे सकती है. मिली जानकारी के अनुसार राजस्व की कमी को पूरा करने के लिए बिजली की दरों में 18 से लेकर 23 फीसदी तक बढ़ोतरी की जा सकती है.
बिजली कंपनियों ने एक प्रस्ताव भी विद्युत नियामक आयोग को सौंपा है, जिसमें बिजली की औसत दर 15.85 % बढ़ाने का सुझाव दिया गया है. इसके साथ ही बिजली वितरण कंपनियों ने 14.9 % का नुकसान दिखाया है और कहा है कि आयोग के लिए जरूरी राजस्व पूरा करने के लिए दरों में बढ़ोतरी करना जरूरी है. इससे पहले आयोग ने 92,547 करोड़ रुपये के राजस्व की जरूरत बताई थी.
बिजली कंपनियों की ओर से विद्युत नियामक आयोग को सौंपे गए प्रस्ताव में घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 18 से 23 % की बढ़ोतरी, जबकि उद्योगों के लिए 16 % और खेती-किसानी के लिए 10 से 12 % बिजली की दर बढ़ाने का सुझाव है. सरकार ने 1kw बिजली लोड और हर महीने 100 Unit तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के लिए दरें 17 % बढ़ाने की बात कही है.





