December 19, 2025 7:49 pm

UP G-20 Summit: बड़े स्तर पर तैयारी शुरू, DM ने बैठक में दिए ये निर्देश

यूपी में जल्द ही G20 सम्मेलन होने वाला है. इसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार व सँयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया ने आगामी G-20 सम्मेलन के दृष्टिगत ज़िला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ तैयारीयों की समीक्षा बैठक की.

इस बैठक में जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु सभी सम्बंधित विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्यो को समयबद्ध और युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए गए है. इसके साथ ही किसी भी तरह की लापरवाही से बचने को कहा गया है. बैठक के दौरान ज़िलाधिकारी द्वारा आयोजन के सम्बंध में कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी। इसमें उन्होंने निर्देशित किया कि आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिन विभागों को जो कार्य सौंपे गये हैं, उन कार्यों को प्राथमिकता पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

ऑफिसर और PSO की होगी तैनाती

लखनऊ ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि G20 सम्मेलन के दृष्टिगत कई देशों के डेलीगेट्स / राष्ट्राध्यक्षों का जनपद में आगमन प्रस्तावित है। जिसके मद्देनजर प्रत्येक डेलीगेट्स / राष्ट्राध्यक्ष के साथ एक लाइज़निग ऑफिसर और पुलिस विभाग से एक PSO की ड्यूटी लगाई जाएगी। ऑफिसर और PSO के बीच आपसी समन्वय बना रहे, इसके लिए ट्रेंनिंग कराने को भी कहा गया है.

इसके साथ ही डेलीगेट्स / राष्ट्राध्यक्षों के आवागमन के सभी रूटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। रूट पर ड्यूटी पॉइंट चिन्हित करते हुए सुरक्षा के पर्याप्त इंतिज़ाम किये गए है। यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाए कराई जा रही है।

अवैध अतिक्रमण हटाए जायेंगे

ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बताया गया कि शहर में जिन-जिन स्थानों पर अवैध अतिक्रमण है, उसे पुलिस, प्रशासन व सम्बंधित विभाग की संयुक्त टीम के साथ तत्काल हटवाना सुनिश्चित किया जाए।

G20 सम्मेलन के दृष्टिगत जनपद में G20 सम्मेलन से सम्बंधित पोस्टर, पेंटिंग, संगीत, निबंध आदि प्रतियोगिताओ एवं स्वच्छता चैलेंज का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अलावा G20 सम्मेलन के सम्बंध में युवाओ को जोड़ने के लिए भी बड़े स्तर पर आयोजन कराए जाएंगे। साथ ही NSS, NCC व स्काउट गाइड के द्वारा अपनी यूनिफॉर्म में डेलीगेट्स/राष्ट्राध्यक्षों का सम्मान किया जाएगा।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer