December 11, 2024 12:43 pm

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की 3डी रेप्लिका समेत कई खूबियों से लैस होगा

भव्‍य राम मंदिर
  •  श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्रतिकृति के जरिए पर्यटन के परिदृश्य का खींचा जाएगा खाका
  • सीएम योगी के विजन अनुसार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के तहत आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में पर्यटन विभाग का पेवेलियन बूथ बनेगा आकर्षण का केंद्र
  • इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही 27 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में होगा निर्माण, श्रीराम लला के मंदिर की भव्य प्रतिकृति के जरिए आयोजन को राममय करने की तैयारी
  • उत्तर प्रदेश की समृद्ध धार्मिक, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विरासत समेत प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाओं को किया जाएगा शोकेस
  • 19 से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में पर्यटन विभाग के हैंगर को बी-टू-बी सेशन मैनेजमेंट के हिसाब से किया जाएगा विकसित

LUCKNOW  : उत्तर प्रदेश को विकास के नए सोपानों की ओर अग्रसर कर रही योगी सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) 4.0 के केंद्र में भी प्रभु श्रीराम तथा अयोध्या में अवस्थित भव्य जन्मभूमि मंदिर को रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश में पर्यटन की असीमित संभावनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा धार्मिक पर्यटन के बदलते परिदृश्यों के प्रचार-प्रसार को केंद्रित करने के लक्ष्य से पर्यटन विभाग द्वारा पेवेलियन बूथ हैंगर का संचालन किया जाएगा। लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 19 से 21 फरवरी के मध्य आयोजित होने जा रहे जीबीसी-4 के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में पर्यटन विभाग द्वारा इस हैंगर का संचालन किया जाएगा जो कि कई खूबियों से लैस होगा। उल्लेखनीय है कि जीबीसी-4.0 के जरिए योगी सरकार 10 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को धरातल पर उतारने का एक नया इतिहास रचने जा रही है। इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने की ओर बढ़ रही योगी सरकार प्रदेश की विकास गाथा, वर्तमान उन्नति और भविष्य की संभावनाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का कार्य करने जा रही है। इसी कड़ी में पर्यटन विभाग द्वारा 27 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में जिस पेवेलियन बूथ का संचालन होगा उसमें श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की भव्य 3डी प्रतिकृति को स्थापित किया जाएगा जो आकर्षण का केंद्र बनने के साथ ही प्रदेश में पर्यटन के परिदृश्यों के प्रति लोगों को आकर्षित करेगा।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की 3डी रेप्लिका समेत कई खूबियों से लैस होगा पवेलियन

सीएम योगी के विजन अनुसार तैयार की गई कार्ययोजना को क्रियान्वित करते हुए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने जीबीसी 4.0 के अंतर्गत आयोजित हो रही प्रदर्शनी में एग्जिबिशन स्टॉल की स्थापना व संचालन प्रक्रिया शुरू की है। यह पवेलियन कई मायनों में विशिष्ट होगा। प्रदर्शनी स्टॉल में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की 3डी रेप्लिका स्थापित की जाएगी जो विजिटर्स के लिए प्रमुख अट्रैक्शन बनेगा। इसके अतिरिक्त, यहां ऑडियो-विजुअल माध्यम को प्रयोग में लाते हुए एडवर्टिजमेंट्स व योगी सरकार की उपलब्धियों तथा पॉलिसीज को हाइलाइट करने के लिए शॉर्ट क्लिपिंग्स को शोकेस किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, यहां आकर्षक फ्लेक्स, बैनर तथा डिस्प्ले स्टैंडीज़ समेत विभिन्न माध्यमों के जरिए आने वाले लोगों को सभी संबंधित विषयों की विविध जानकारी उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा। साथ ही, यहां आने वाले इन्वेस्टर्स को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया जाएगा।

बी-टू-बी सेशंस का हो सकेगा पवेलियन में आयोजन

प्रदर्शनी के लिए निर्मित किए जा रहे पेवेलियन को पर्यटन विभाग द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा। एजेंसी को कार्यावंटन की प्रक्रिया भी जल्द ही पूरी हो जाएगी। पेवेलियन में निवेशकों व गणमान्यों के बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त, यहां वीवीआईपी लाउंज, एलईडी वीडियो डिस्प्ले वॉल (12×8 फीट), 50 इंच एलईडी वीडियो पैनल, मीडिया इंटरैक्शन, एल आकार का ग्लास शोकेस जिसमें मॉडल्स् को प्रदर्शित किया जाएगा, 4 मीटिंग सोफा व टेबल्स और अतिरिक्त चेयर्स के साथ पर्याप्त बैठने की व्यवस्था होगी। विजिटर्स का स्वागत करने के लिए रिफ्रेशमेंट्स व रिसेप्शन पर स्वीट बाउल को भी रखा जाएगा।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer