November 1, 2025 2:25 am

अतीक को लेकर झांसी पुलिस लाइन से निकला यूपी पुलिस का काफिला

up-police-convoy-came-out-from-jhansi-police-line-with-atiq
Google

लखनऊ :। उत्तर प्रदेश में माफिया से नेता बने अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी लाया जा रहा है। यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस का काफिला गैंगस्टर अतीक को रविवार शाम साबरमती केंद्रीय जेल से चला था। 1271 किमी का सफर तय करने में काफिले को करीब 23 घंटे लगेंगे। लिहाजा काफिला नाबाद चल रहा है।

यूपी कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अपहरण के एक मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाया जाएगा। कोर्ट की ओर से इस मामले में अतीक अहमद समेत सभी आरोपियों को इस दिन अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है। माफिया अतीक को लेकर जा रहा पुलिस का काफिला झांसी पुलिस लाइन से प्रयागराज के लिए रवाना हो गया है। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस अतीक को लेकर सुबह 8:48 बजे झांसी पहुंची थी। यहां करीब दो घंटे तक काफिले में शामिल लोगों ने आराम किया। इसके बाद 10:45 बजे पुलिस का काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हो गया।

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रक्शा बॉर्डर से झांसी में एंट्री लेने के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद को झांसी पुलिस लाइन में ठहराया गया है। बताया गया पुलिस लाइन परिसर में किसी को भी आने की अनुमति नहीं है। मीडिया को भी बाहर रोक दिया गया है। साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जा रहे अतीक अहमद के साथ उसके परिवार की महिलाएं भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के काफिले के साथ अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी अपनी गाड़ी से साथ चल रही हैं। उन्होंने मिडिया से कहा कि अतीक की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer