October 30, 2025 9:39 pm

UP Weather : कई जिलों में तेज बारिश की संभावना, बिजली गिरने का अलर्ट जारी

Google

लखनऊ :। यूपी में लगातार बादलों की आवाजाही के बीच कई जिलों में बारिश का सिलसिला दो दिनों से जारी है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है। गौरतलब है कि दक्षिणी पश्चिमी मानसून की सक्रियता से उत्तराखंड और नेपाल से सटे इलाकों में लगातार बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर ,शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में बारिश के बीच वज्रपात होने की संभावना है। साथ ही अगले चार से पांच दिनों तक तापमान सामान्य रहने की संभावना भी जताई गई है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer