लखीमपुर खीरी 24 जनवरी :। लखनऊ में अगले महीने होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UPGIS 2023) को सफल बनाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में खीरी के द सेटेडल होटल में मंगलवार को एक दिवसीय निवेशक एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका आयोजन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं उद्योग विभाग ने किया।इस दौरान 64 उद्यमियों ने 1743.57 करोड़ धनराशि के निवेश प्रस्ताव पर मुहर लगाई।

मंगलवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन लखीमपुर खीरी, चैप्टर एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र खीरी द्वारा आयोजित एक दिवसीय निवेशक सम्मेलन का केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र “टेनी” ने विधायक योगेश वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल सिंह, एडीएम संजय सिंह के साथ ”द सेटेडल” के कम्युनिटी हॉल में दीप जलाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अरविंद संजय, अंबरीश सिंह, जीतेंद्र त्रिपाठी, दीपक तलवार, उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, आईएमए पदाधिकारी, बड़ी संख्या में निवेशक, उद्यमी शामिल हुए।
हमारा जिला बड़ा एवं महत्वपूर्ण : डीएम
कार्यक्रम का आयोजन करने वाले डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन निवेशों से लगभग 5919 लोगों को लाभ होगा। खीरी प्रशासन ने निवेशकों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए कई स्टॉल लगाए थे। इस कार्यक्रम में बोलते हुए, डीएम ने कहा, “चूंकि लखीमपुर खीरी एक बड़ा एवम महत्वपूर्ण जिला है और भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है, इसलिए यहां व्यापार स्टार्टअप और निवेश के लिए बहुत संभावनाएं हैं।” “इसके अलावा, वन संपदा और पर्यटन के साथ-साथ यहां कृषि उत्पादों की बहुतायत है। इसलिए, जिले में निवेश करना उद्यमियों के लिए फायदेमंद होगा और इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने प्रतिभागियों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी।





