नई दिल्ली: लोक गायिक नेहा सिंह राठौड़ (Neha Singh Rathore) को यूपी पुलिस ने उनके नए गाने को लेकर नोटिस दिया था और अब उनके पति हिमांशु को नौकरी से निकल दिया गया है.

हिमांशु को दृष्टि आईएएस से इस्तीफा देने को कहा गया है. दृष्टि IAS से पहले से कुछ मुद्दे चल रहे थे, लेकिन नेहा के साथ हुई घटना के बाद मुझे बुलाकर इस्तीफा देने को कहा गया. इस्तीफा जिस समय मांगा गया वो टाइमिंग काफी कुछ कह रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल कानपूर में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक माँ-बेटी की मौत हो गयी थी. इसको लेकर नेहा सिंह ने गाना बनाते हुए यूपी पुलिस और यूपी सरकार दोनों पर निशाना साधा था. नेहा पर आरोप है कि उनके गाने ने समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है, इसी को लेकर उन्हें नोटिस दिया गया है. लेकिन इसी बीच उनके पति को भी नौकरी से निकल दिया गया है.





