- अमेरिकी विदेश-रक्षा मंत्री आएंगे भारत
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री के साथ होगी मीटिंग
- इस्राइल-हमास युद्ध को लेकर होगी चर्चा
दिल्ली : अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए 2 दिन बाद यानी 10 नवंबर 2023 को भारत आएगा। इसमें रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भी शामिल होंगे। बताया गया है कि यह दोनों देशों के बीच 2+2 फ्रेमवर्क के मद्देनजर पांचवीं बैठक होगी।
इस्राइल और हमास में जारी युद्ध के बीच अमेरिका के दो शीर्ष नेताओं का भारत आना अपने आप में काफी बड़ा घटनाक्रम है। गौरतलब है कि पश्चिम एशिया के हालात को देखते हुए अमेरिका (US) लगातार संघर्ष को रोकने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में दोनों देश इस मुद्दे को लेकर अहम चर्चा कर सकते हैं।
रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल
इसके अलावा दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्री क्वाड गठबंधन (quad alliance) को लेकर भी बैठक करेंगे। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री जयशंकर अपने समकक्षों के साथ अलग-अलग बैठकों में भी हिस्सा लेंगे।
गौरतलब है कि US विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर पहले ही कह चुके हैं कि, विदेश मंत्री ब्लिंकन 2 से 10 नवंबर 2023 तक इस्राइल, जॉर्डन, तुर्किए, टोक्यो जापान, कोरिया गणराज्य और नई दिल्ली का दौरा करेंगे। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने भी कहा था कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र की अपनी नौवीं यात्रा के तहत रक्षा मंत्री ऑस्टिन भी ब्लिंकन के साथ अगले सप्ताह इंडिया आएंगे।
