December 20, 2025 9:08 am

अब Facebook और Instagram के यूजर्स भी ले सकते हैं पेड ब्लू टिक सर्विस

users-of-facebook-and-instagram-can-also-take-paid-blue-tick
Google

नई दिल्ली :। ट्विटर के पेड ब्लू टिक सर्विस के बाद अब  Facebook और Instagram के यूजर्स पैसे देकर अपने अकाउंट को वेरिफाई करा सकते हैं। बता दें अभी तक यह सर्विस फ्री थी। मेटा ने पिछले सप्ताह पेड ब्लू टिक की घोषणा किया था और अब इसकी शुरुआत हो गई है

Facebook और Instagram ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पेड सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की है। इन देश के यूजर्स को वेब वर्जन  केलिए 11.99 डॉलर यानी करीब 990 रुपये और आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल प्लेटफॉर्म पर 14.99 डॉलर यानी करीब 1,240 रुपये हर महीने देने होंगे।

Facebook और Instagram के ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को सरकारी पहचान पत्र देना होगा। इसके अलावा पैसे देने वाले यूजर्स को डायरेक्ट कस्टमर सपोर्ट मिलेगा और उनके पोस्ट को ज्यादा रीच भी मिलेगी।

मेटा के एक प्रवक्ता ने कहा है कि Facebook और Instagram का पेड वेरिफिकेशन फीचर अगले सात दिनों में पूरी दुनिया में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि सिडनी के कुछ यूजर्स ने सर्विस ना मिलने की पुष्टि की है। इस सर्विस से मेटा के रेवेन्यू में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है।

ट्विटर पहले ही कर चुका है एलान

इससे पहले माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने हाल ही में पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस Twitter blue को लॉन्च किया था। भारत में ब्लू टिक लेने और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे।

वहीं कंपनी ने 650 रुपये में सबसे कम कीमत वाला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान भी जारी किया था। यह प्लान वेब यूजर्स के लिए है। बता दें कि कंपनी ने ट्विटर ब्लू को पिछले साल ही नए रूप में जारी किया था। इसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में लॉन्च किया गया था।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer