- यूपी उपचुनाव में चला सीएम योगी मैजिक, नौ में से सात सीटें जीती भाजपा
LUCKNOW : उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जमकर जादू चला और सात सीटें जीतलीं. कुंदरकी में 31 वर्ष बाद फिर से कमल खिला तो अंबेडकरनगर की कटेहरी पर 33 वर्ष बाद भाजपा जीती. सपा दो सीटों करहल व सीसामऊ में ही जीत सकी. सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में सबसे पहला परिणाम कानपुर के सीसामऊ का आया. यहां पर सपा की नसीम सोलंकी ने भाजपा के सुरेश अवस्थी को 8564 वोटों से हरा दिया. सपा को 52.36 प्रतिशत व भाजपा को 45.93 प्रतिशत वोट मिले. मीरापुर में रालोद की मिथलेश पाल ने सपा की सुम्बुल राणा को 30,796 मतों से हरा दिया. रालोद को 45.43 प्रतिशत व सपा को 28.84 प्रतिशत वोट मिले. यहां पर चन्द्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जाहिद हुसैन ने 12.21 प्रतिशत व ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के प्रत्याशी मो. अरशद को 10.17 प्रतिशत वोट मिले.
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भी भाजपा ने अपना दबदबा कायम रखा. यहां भाजपा के दीपक पटेल ने सपा के मो. मुज्तबा सिद्दीकी को 11,305 वोटों के अंतर से हरा दिया. यहां बसपा ने सपा का खेल बिगाड़ दिया. बसपा को यहां 20,342 वोट मिले हैं. कटेहरी सीट पर भाजपा के धर्मराज निषाद ने सपा की शोभावती वर्मा को 34,514 वोटों के अंतर से हराया. शोभावती सपा सांसद लालजी वर्मा की पत्नी है. यहां भी बसपा ने सपा को जीतने नहीं दिया. कटेहरी में बसपा प्रत्याशी अमित वर्मा को 41,647 वोट मिले हैं.