March 21, 2025 11:28 pm

खुश हो जाइए लखनऊ वालों, पूरे शहर में इठलाएगी आपकी मेट्रो !

  • यूपी कैबिनेट ने लखनऊ मेट्रो-1बी ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के लिए 5,801 करोड़ रुपये की मंजूरी दी
  • स्वीकृत डीपीआर को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा

LUCKNOW : आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने चारबाग से वसंतकुंज तक 11.165 किलोमीटर तक चलने वाले लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है। 5,801 करोड़ रुपये की यह परियोजना लखनऊ की घनी आबादी वाले इलाकों से होकर गुजरेगी। राज्य कैबिनेट में अनुमोदित डीपीआर को अब आगे की सहमति के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

लखनऊ मेट्रो का ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर

चारबाग को वसंत कुंज से जोड़ने वाला, लखनऊ मेट्रो का ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पुराने लखनऊ के प्रमुख स्थानों जैसे अमीनाबाद और चौक तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह अपने मार्ग में अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों को भी जोड़ेगा, जिससे लखनऊ के लोगों को सुविधा मिलेगी। चारबाग मेट्रो स्टेशन दोनों कॉरिडोर यानी उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर और पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर के लिए एक जंक्शन के रूप में काम करेगा। ‘चारबाग और वसंत कुंज के बीच ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में कुल 12 स्टेशन होंगे, जिसकी लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी. इसमें 4.286 किमी की लंबाई वाले 5 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे और 6.879 किमी की लंबाई वाले 7 भूमिगत मेट्रो स्टेशन होंगे। इस मार्ग की अनुमानित लागत 5,801 करोड़ रुपये है। यह परियोजना सड़कों पर भीड़ कम करेगी और कार्बन फुट प्रिंट में कमी लाएगी।

चारबाग से निवाजगंज तक भूमिगत ट्रैक 6.879 किमी

चारबाग से निवाजगंज तक भूमिगत ट्रैक 6.879 किमी लंबा होगा, जिसमें कुल सात भूमिगत स्टेशन शामिल होंगे: चारबाग, गौतम बुद्ध नगर, अमीनाबाद, पांडे गंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज इंटरसेक्शन और नवाज़गंज। निवाज़गंज से खिंचाव एक एलिवेटेड ट्रैक में परिवर्तित हो जाएगा। यहां से वसंत कुंज तक एलिवेटेड मार्ग 4.286 किमी लंबा होगा, जिसमें ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसा बाग और वसंत कुंज में एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे। वसंत कुंज में एक मेट्रो डिपो भी स्थापित किया जाएगा।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer