October 14, 2025 10:52 pm

ओटीपी ने कैसे करा दिया मां और बेटी का मिलन

  • तीन जुलाई 2020 पति से परेशान होकर महिला बेटी संग हो गई थी लापता
  • पति के मोबाइल पर पत्नी का आधार कार्ड अपग्रेड कराने के लिए आया था ओटीपी

NOIDA: फिरोजाबाद के रहने वाले इंजीनियर अवधेश शर्मा से परेशान पत्नी अंजू तीन जुलाई 2020 को नाबालिग बेटी संग लापता हो गई. परेशान पति ने पुलिस से शिकायत की. आठ नंवबर 2020 को पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया. पुलिस और पीडि़त ने पत्नी और बेटी को तालाश, लेकिन परिणाम नहीं निकला. वह पत्नी को ढूंढता रहा. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट लगा दी. इसके खिलाफ पति हाई कोर्ट गया. कोर्ट ने जांच का आदेश दिया. पुलिस ने जांच कर फिर से फिर से वही रिपोर्ट लगा दी. महिला के स्वजन ने पति पर हत्या का मामला तो दर्ज नहीं कराया, लेकिन शक जरूर जाहिर किया.

पांच वर्ष का समय बीत गया

महिला ट्रेन में बैठकर जोधपुर चली गई. वह ब्यूटी पार्लर का काम करने लगी. पांच वर्ष का समय बीत गया. सभी ने मान लिया कि महिला और नाबालिग बेटी अब इस दुनिया में नहीं है. इसी बीच गत 23 अप्रैल को पति के मोबाइल पर आधार वेबसाइट से ओटीपी नंबर आया. महिला के आधार कार्ड पर पति का नंबर दर्ज था. महिला ने पांच वर्ष बाद नंबर बदलवाने के लिए आधार कार्ड को अपग्रेड कराने के लिए आवेदन किया. यहीं से महिला के गायब होने में नया मोड़ आ गया. पति सीधे पुलिस के पास पहुंचा. जानकारी करने पर पता चला कि यह आधार कार्ड लापता हुई पत्नी का है. पुलिस ने पड़ताल की तो उनकी लोकेशन जोधपुर में आई. पुलिस ने दो मई को महिला और उसकी बेटी को सकुशल बरामद कर लिया. पत्नी और बेटी की हत्या करने के कलंक के साथ जी रहे पति को दोनों के ङ्क्षजदा मिलने पर बड़ी राहत मिली है. डीसीपी नोएडा रामबदन ङ्क्षसह ने बताया कि बरामद महिला और उसकी बेटी के बयान दर्ज कराए जाएंगे.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer