November 21, 2024 10:46 pm

दुबई, सऊदी अरब या अमेरिका, हर एयरपोर्ट पर बाबा का दिखेगा दम

  • दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट्स पर भी अब दिखेगा ‘यूपी का दम’
  •  दुबई, सऊदी अरब, अमेरिका समेत दुनिया के 22 एयरपोर्ट्स पर ‘ब्रांड यूपी’ का होगा प्रमोशन, लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट भी इसमें शामिल
  • उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग देश के ‘मोस्ट फेवर्ड टूरिज्म डेस्टिनेशन’ के तौर पर प्रदेश को कर रहा प्रोजेक्ट, विभाग ने शुरू की तैयारियां
  • एयरपोर्ट्स पर एंट्री गेट, एयरलाइंस काउंटर समेत 7 चिह्नित क्षेत्रों में यूपी टूरिज्म के प्रमोशन व ब्रांड डेवलपमेंट मटीरियल्स को किया जाएगा शोकेस
  • इंटरनेशनल टूरिज्म को प्रमोट करने और इस क्षेत्र में भी राज्य को पहले पायदान की ओर ले जाने के लिए योगी सरकार ने बढ़ाए कदम

LUCKNOW :  उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के साथ ही योगी सरकार ने भारत के मोस्ट फेवर्ड टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की ओर तेजी कदम बढ़ा दिए हैं। प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशंस, बस टर्मिनल्स, एयरपोर्ट्स व मेजर फुटफॉल वाले डेस्टिनेशंस पर पहले से ही उत्तर प्रदेश के टूरिस्ट डेस्टिनेशंस को शोकेस किया ही जा रहा है, मगर अब इसे देश के अतिरिक्त दुनिया के विभिन्न कोनों में भी प्रसारित करने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में सीएम योगी के विजन अनुसार अब उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग दुनिया 22 सबसे बड़े एयरपोर्ट्स पर भी ब्रांड यूपी और यूपी टूरिज्म को प्रमोट करने की तैयारी कर रहा है। इसमें दुबई, सऊदी अरब व अमेरिका समेत दुनिया के 22 एयरपोर्ट्स शामिल हैं। यूके के विश्व प्रसिद्ध हीथ्रो एयरपोर्ट पर भी यूपी टूरिजम व ब्रांड यूपी को प्रमोट किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि घरेलू पर्यटकों की संख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश में पहले पायदान पर है जबकि विदेशी पर्यटकों के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश के शीर्ष पांच राज्यों में बना हुआ है। ऐसे में, सीएम योगी के विजन अनुसार अब उत्तर प्रदेश को विदेशी सैलानिओं की आमद के मामले में भी पहले पायदान पर लाने की कार्ययोजना पर तेजी से कार्य हो रहा है और मौजूदा परियोजना इसी का हिस्सा है।

ब्रांड यूपी की सकारात्मक छवि पूरी दुनिया में होगी प्रसारित

सीएम योगी के विजन अनुसार, मौजूदा परियोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने दुनिया के 22 बड़े एयरपोर्ट्स पर यूपी टूरिज्म को बढ़ावा देने और ब्रांड यूपी की सकारात्मक छवि पूरी दुनिया में प्रसारित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में एशिया, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया जैसे महाद्वीपों के सबसे बड़े एयरपोर्ट्स पर प्रमोशन की तैयारी शुरू कर दी है।

परियोजना के अनुसार, साउथ व ईस्ट एशिया में थाइलैंड के सुवर्णभूमि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, साउथ कोरिया के इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कंबोडिया के नोम पेन्ह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट, मलेशिया के क्वालालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जापान के टोक्यो नरीता इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ताइवान के ताओयुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट व इंडोनेशिया के सुकर्णों हत्ता इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यूपी टूरिजम को शोकेस किया जाएगा। इसी प्रकार एशिया व मिडिल ईस्ट रीजन में यूएई के दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट व सऊदी अरब के किंग अब्दुल अजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यूपी टूरिज्म व ब्रांड यूपी का प्रमोशन होगा।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी किंग्सपोर्ड स्मिथ एयरपोर्ट, अफ्रीका के अंतर्गत साउथ अफ्रीका के ओआर टांबो इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा मॉरिशस के सर सिवसागुर रामगुलाम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी यूपी टूरिज्म को शोकेस किया जाएगा।

इंटरनेशनल टूरिस्ट्स का फ्लो बढ़ाने पर योगी सरकार का फोकस

परियोजना के अंतर्गत साउथ अमेरिका के ब्राजील में रियो डी जनेरियो के गैलियाओ इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमेरिका के जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट व लॉस एंजलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा कनाडा के टोरंटो पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट व वैंकुवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यूपी टूरिज्म की ऑफरिंग्स को शोकेस किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, यूरोप के 4 सबसे बड़े व प्रसिद्ध एयरपोर्ट्स पर भी ब्रांड यूपी को प्रमोट करने की तैयारी है। इसमें यूके के लंदन स्थित हीथ्रो एयरपोर्ट, जर्मनी का फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट, फ्रांस के पेरिस का चार्ल्स डी गॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा इटली के रोम स्थित फ्यूमिसिनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रमुख हैं।

इन सभी एयरपोर्ट्स पर एयरलाइंस काउंटर, एंट्री गेट, सिक्योरिटी होल्ड एरिया, डिपार्चर एरिया, अराइवल हॉल, अराइवल कॉन्वेयर बेल्ट व एयरपोर्ट अप्रोच रोड 7 स्थलों पर डिस्प्ले, बैनर, होर्डिंग्स व अन्य विजुअल माध्यमों से यूपी टूरिज्म के प्रमोशनल व ब्रैंड डेवलपमेंट मटीरियल्स को शोकेस किया जाएगा। यहां उत्तर प्रदेश को भारत का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल प्रोजेक्ट करने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन अवसंरचना और सुविधाओं के बारे में भी जानकारी भी दी जाएगी। यह प्रक्रिया इंटरनेशल टूरिस्ट् का प्रदेश में फ्लो बढ़ाने में मददगार साबित होगी क्योंकि दुनिया में सबसे बड़ी तादात में इंटरनेशनल टूरिस्ट्स इन्हीं एयरपोर्ट्स के जरिए यात्रा करते हैं।

‘वन ट्रिलियन डॉलर’ की इकॉनमी बनाने की रणनीतिक योजना का हिस्सा है मौजूदा पहल

उत्तर प्रदेश अपनी समृद्ध और विविध संस्कृति के साथ कई आयोजनों और त्योहारों के लिए भी देश व दुनिया में प्रसिद्ध है। ऐसे में, ब्रांडिंग इनीशिएटिव्स के माध्यम से, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग जीवंत शहरों, आकर्षणों, प्रकृति, वन्य जीवन, एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशंस, भोजन, विरासत, धर्म और संस्कृति का प्रमोशन कर प्रदेश को भारत में एक पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित कर रहा है। उत्तर प्रदेश में पर्यटन उद्योग का राज्य की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों रूप से रोजगार सृजन में पर्यटन का योगदान राज्य के लिए अत्यधिक महत्व रखता है। यह प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर्यटन क्षेत्र के महत्व को अच्छे से समझती है और इसी कारण उसने पहले ही पर्यटन को प्राथमिकता वाले क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया है।

ऐसे में, सीएम योगी के विजन अनुसार इस क्षेत्र की अनंत संभावनाओं को पहचानकर राज्य को एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण बनाने के लिए रणनीतिक और संगठित प्रयास के तौर पर इस पहल को आगे बढ़ाया जा रहा है। इंटरनेशनल टूरिस्ट्स की आमद प्रदेश में रोजगार व निवेश के विभिन्न अवसर भी लेकर आएगी और यही कारण है कि घरेलू पर्यटन में नंबर वन बनने के बाद अब योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को विदेशी पर्यटकों के लिहाज से भी नंबर वन बनाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं। वैसे, इससे पहले देश के 5 बड़े एयरपोर्ट्स पर ब्रांड यूपी के प्रमोशन की तैयारी की की जा रही है। दिल्ली व मुंबई के इंटरनेशनल व डोमेस्टिक टर्मिनल्स के अराइवल व डिपार्चर सेक्शन समेत एयरपोर्ट के विभिन्न चिह्नित क्षेत्रों में बड़े डिस्प्ले बोर्ड्स के माध्यम से ब्रांड यूपी को प्रमोट करने की तैयारी की जा रही है। वहीं, कोलकाता, कोयंबटूर व इंदौर के विभिन्न टर्मिनल्स पर भी ब्रांड यूपी के प्रमोशन को तरजीह दी जाएगी। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा इस प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए इसे जल्द अमलीजामा पहनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer