इन दिनों भारी बारिश के चलते देश के विभिन्न राज्यों में कहीं-कहीं पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इसमें सबसे ज्यादा पहाड़ी इलाके हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति बानी हुई है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सचिवालय स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष में आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की और अधिकारीयों को निर्देश दिए.
उन्होंने कहा “हरिद्वार में काफी जलभराव हो गया है। 8-10 फूट पानी आने से जनजीवन पूरी तरह से रुका हुआ है। वहां लोगों की कैसे मदद की जाए कैसे सहायता की जाए इसके लिए सभी विभागों के लोगों के साथ बैठक की है। सभी विभाग अपने-अपने स्तर से अलर्ट मोड में रहते हुए वहां काम करेंगे”.