November 21, 2024 9:38 pm

उत्तराखंड: भूस्खलन से ताश के पत्तों की तरह भरभराकर ढही देहरादून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग

Google

देहरादून :। उत्तराखंड में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिली है। जिसके चलते मालदेवता में देहरादून डिफेंस कॉलेज बिल्डिंग पूरी तरह ढह गई है। इमारत गिरने का एक वीडियो भी सामने आया। जिसमें देखा जा सकता है चार मंजिला इमारत सिर्फ चार सेकेंड में ढह जाती है। देहरादून डिफेंस कॉलेज गढ़वाल हिमालय की तलहटी में स्थित है। कॉलेज की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यहां स्टूडेंट्स NDA और डिफेंस सर्विस एग्जॉम की तैयारी करते थे।

IMD ने राज्य के छह जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की भविष्यवाणी भी की है। इस बीच, उत्तराखंड के चमोली जिले के पीपलकोटी इलाके में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे भारी बारिश और भूस्खलन के कारण आए मलबे के कारण बंद कर दिया गया है। मलबे में कई गाड़ियां भी दब गई हैं।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer