December 27, 2024 3:10 pm

ICICI loan Fraud Case: बैंक की पूर्व CEO के बाद अब वीडियोकॉन के चेयरमैन CBI के शिकंजे में

Videocon Chairman Venugopal Dhoot

नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक लोन फ्रॉड मामले में CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 दिन पहले ही ICICI Bank की पूर्व CEO चंदा कोचर को गिरफ्तार किया था. और अब Videocon के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सीबीआई ने दो दिन पहले ICICI Bank की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति को गिरफ्तार किया था. वे तीन दिनों की सीबीआई रिमांड पर हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. अब सीबीआई ने Videocon के चेयरमैन को भी गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार ICICI Bank की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर पर साल 2012 में वीडियोकॉन ग्रुप को 3,250 करोड़ रुपये का लोन दिया था. जो बाद में एनपीए हो गया और बाद में इसे ‘बैंक फ्रॉड’ कहा गया. Videocon के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत के स्वामित्व वाली मेसर्स सुप्रीम एनर्जी ने मैसर्स न्यूपावर रिन्यूएबल्स को 64 करोड़ का लोन दिया, इसमें CEO चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

इस मामले में CBI ने 2019 में FIR दर्ज की और चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर से पूछताछ की जाने लगी. लेकिन उन्होंने सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया और जाँच में सहयोग नहीं किया. जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें

Veer Baal Diwas: साहिबजादों की शहीदी पर पीएम मोदी ने कही ये बातें

यूपी में चीनी कोरोना की एंट्री, रैपिड रेस्पोंस टीम पहुंची युवक के घर

Uterus in boy: लड़के के पेट में निकली बच्चेदानी, डॉक्टर के उड़े होश

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer