- ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच में मैक्सवेल बने गेम चेंजर
- मैक्सवेल ने दोहरा शतक मारकर टीम को दिलाई जीत
- सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट क्र की तारीफ
WC 2023 : ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच खेला गया विश्व कप 2023 का 39वां मैच इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया है। मुंबई के वानखेड़े में मंगलवार को ग्लेन मैक्सवेल द्वारा खेली गई पारी कई वर्षों तक फैंस को याद रहेगी। मैक्सवेल ने जिस तरह अपने दम पर कंगारुओं को सेमीफाइनल में पहुंचाया, शायद ही दुनिया का कोई बल्लेबाज ऐसा कर सके। 292 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक वक्त 91 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे और लग रहा था कि अफगानिस्तान बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है, लेकिन मैक्सवेल ने पूरा गेम पलट दिया।
उन्होंने वानखेड़े में जो चौके-छक्कों की बौछार की, अफगानिस्तान के गेंदबाजों को बेदम कर दिया और टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ अपना दोहरा शतक भी पूरा किया। मैक्सवेल ने 128 गेंद में 21 चौके और 10 छक्कों की मदद से 201 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसे देखने के बाद ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर भी मैक्सवेल की तारीफ किए बिना नहीं रह सके।
क्या कहा सचिन ने ?
https://x.com/sachin_rt/status/1721935549504864621?s=20
सचिन ने X (ट्विटर) पर लिखा- इब्राहिम जादरान ने बेहतरीन पारी खेली और अफगानिस्तान को अच्छी स्थिति में ले गए। अफगानिस्तान ने दूसरी पारी की अच्छी शुरुआत की और दोनों पारियों को मिलाकर 70 ओवर तक बढ़िया क्रिकेट खेला। लेकिन आखिरी के 25 ओवरों में मैक्सवेल की पारी उनका भाग्य बदलने के लिए काफी थी। मैक्स प्रेशर से लेकर मैक्स परफॉर्मेंस तक, ये वनडे क्रिकेट की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है जो मैंने अपनी जिंदगी में देखी है।