द केरल स्टोरी पर इन दिनों विवाद चल रहा है. इस बीच फिल्म की (The Kerala Story) अभिनेत्री अदा शर्मा ने मीडिया से बात की.
अदा शर्मा ने कहा कि “किसी को भी मैन्यूपुलेट करना ग़लत है चाहे वह केरल में हो या यूके में हो। मैं मुंबई में पली बढ़ी में केरल में मेरे परिवार के सदस्य रहते हैं मैं वहां जाती हूं, यह जरूरी नहीं कि मैं जहां जाती हूं वहां तो यह सब नहीं हो रहा लेकिन उससे अलग जगह पर यह हो रहा है।
यह एक गंभीर समस्या है और हमारी फिल्म से हम जागरुकता फैलाएंगे। हम उन पीड़ितों से भी मिले हैं जिनकी कहानी फिल्म में है हमने उनके अनुभव को सुना”.
बता दें The Kerala Story में दिखाया गया है कि किस तरह “केरल से 32 हजार महिलाएं गुमशुदा हुई और ये औरतें ब्रेनवॉश के बाद इस्लाम कुबूल कर लेती हैं और बाद में उन्हें हकीकत पता चलती है। उन्हें आतंकी बनने के लिए मजबूर कर दिया जाता है।