देश की राजधानी दिल्ली में नया संसद भवन बनकर तैयार हो गया है. लेकिन इसके उद्घाटन को लेकर विवाद शुरू हो गया है. कई विपक्षी दलों ने उद्घाटन का बहिष्कार कर दिया है. इसी पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपनी बात कही.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “नए संसद भवन की जरूरत है इसको कोई अस्वीकार नहीं कर सकता लेकिन इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा नहीं होना चाहिए क्योंकि यह शक्ति के पृथक्करण के सिद्धांत के ख़िलाफ़ है… विपक्षी दलों ने हमारी पार्टी से संपर्क नहीं किया है… उद्घाटन लोकसभा स्पीकर को करना चाहिए क्योंकि वह संसद के अभिरक्षक हैं.
हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं की आप पीछे हट जाइए और स्पीकर ओम बिड़ला को उद्घाटन करने दें। अगर प्रधानमंत्री ऐसा करेंगे तो हम कार्यक्रम में जरूर जाएंगे.