गोरखपुर: फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) कल सिनेमाघरों में लग चुकी है और इसका मिलाजुला रिएक्शन देशने को मिला. इस बीच आदिपुरुष को देखने बीजेपी सांसद रवि किशन भी पहुंचे.
Adipurush की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगवान हनुमान के लिए एक आरक्षित सीट रखी गई थी. बीजेपी सांसद रवि किशन ने थिएटर में पहले पूजा की और फिर फिल्म देखी।
उन्होंने कहा कि “मैं चाहूंगा कि ये फिल्म समस्त परिवार देखें क्योंकि ये फिल्म बहुत शानदार है इसका ग्राफिक बहुत ही शानदार था। मैं इसके निदेशक ओम राउत को धन्यवाद देता हूं और अन्य कलाकार को भी देता हूं। सभी को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.





