मुंबई में INDIA गठबंधन की अगली बैठक से पहले ‘संयोजक की भूमिका स्वीकार करेंगे’ के सवाल पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता, ये बात मैं आपको बार-बार कहता आया हूं। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं”.
वहीँ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार भाजपा प्रमुख सम्राट चौधरी की कथित टिप्पणी ‘भारत वास्तव में 1947 में नहीं बल्कि 1977 में जेपी आंदोलन के बाद आजाद हुआ’ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि “उन्हें कुछ भी बकवास करनी है। स्वतंत्रता दिवस हर कोई मनाता है।
वे 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज क्यों फहराते हैं?…वे मुद्दे आधारित विषयों पर नहीं बोलते हैं। किसी न किसी तरीके से इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है। उनका कोई मूल्य नहीं है। ये बात कोई सुनेगा तो हंसेगा”.





