अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के बेटे असद अहमद (Asad) और मकसूद के बेटे गुलाम का झांसी में आज एनकाउंटर हो गया है. इस पर सीएम योगी ने STF टीम की तारीफ की है.
पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की। CM योगी ने यूपी STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की।
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस पूरे मामले पर CM के सामने रिपोर्ट रखी गई है. बता दें अब तक उमेश पल केस में 4 को ढेर किया जा चूका है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सीएम योगी का बयान
सदन में सीएम योगी ने माफिया को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. उनका ये बयान अब एनकाउंटर की खबर के साथ-साथ ट्रेंड कर रहा है. यूजर लिख रहे है कि जैसा सीएम ने कहा था वैसा कर दिखाया.
 
   
								 
											 
				





