October 31, 2025 7:13 pm

अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर क्या बोली दिल्ली की मंत्री आतिशी

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की चुनी हुई सरकार आम आदमी पार्टी को ये अधिकार दिया था कि वे अफसरों की जवाबदेही, अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग कर सकते हैं. इसी पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने BJP पर हमला बोला.

केंद्र द्वारा स्थानांतरण पोस्टिंग, सतर्कता और अन्य प्रासंगिक मामलों के संबंध में GNCTD के लिए अध्यादेश अधिसूचित नियम पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के पास पूरी ताकत है और यह ताकत है अफसरों की जवाबदेही, अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग, भ्रष्ट अफसरों पर एक्शन लेने की ताकत है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का मतलब हुआ कि अगर दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को चुना है तो निर्णय लेने की ताकत अरविंद केजरीवाल के पास है। लैंड, लॉ-एंड ऑर्डर और पुलिस को छोड़कर निर्णय लेने की ताकत अरविंद केजरीवाल की है लेकिन भाजपा से यह सहन नहीं हुआ.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer