इन दिनों अडानी को लेकर पक्ष और विपक्ष में घमासान मचा हुआ है. इस बीच NCP प्रमुख शरद पवार ने भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा “एक जमाना ऐसा था जब सत्ताधारी पार्टी की आलोचना करनी होती थी तो हम टाटा-बिड़ला का नाम लेते थे। टाटा का देश में योगदान है। आजकल अंबानी-अडानी का नाम लेते हैं, उनका देश में क्या योगदान है, इस बारे में सोचने की आवश्यकता है”.
आगे उन्होंने कहा कि “JPC की मांग हमारे सभी साथियों ने की, ये बात सच है मगर हमें लगता है कि JPC में 21 में से 15 सदस्य सत्ताधारी पार्टी के होंगे। यहां ज्यादातर लोग सत्ताधारी पर्टी के हों वहां देश के सामने सच्चाई कहां तक आएगी”.
बता दें कांग्रेस पार्टी पूरे जोर शोर से संसद और बाहर, अडानी मामले को उठा रही है. कांग्रेस का ये भी आरोप है कि अडानी को बचने के लिए ही राहुल गाँधी के साथ ऐसा किया गया है. वहीँ बीजेपी का कहना है कि जो फैसला हुआ वो कोर्ट के जरिये हुआ है, इसमें हमारा कोई दखल नहीं है.
 
   
								 
											 
				





