जाति आधारित जनगणना पर हो रहे विवाद पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि “जाति आधारित जनगणना सब लोगों के राय से तय हुआ है ये सबके हित के लिए हो रहा है.
लेकिन मुझे समझ में नहीं आ रहा इसका विरोध क्यों हो रहा है…इसका मतलब लोगों को मौलिक चीज़ों की समझ नहीं है। ये पहले अंग्रेज़ों के जमाने से तो होता ही था, ये 1931 से बंद हुआ”.
आगे उन्होंने कहा “हम चाहते हैं कि सबको एकजुट करना क्योंकि एकजुट होंगे तभी ये देश सुरक्षित होगा। आजकल आप देख रहे हैं कि क्या हो रहा है। वे (BJP) पूरे देश का इतिहास बदल रहे हैं इसलिए हम सबको एकजुट कर रहे हैं.