महाराष्ट्र में इन दिनों बड़ी राजनितिक उथलपुथल देखने को मिल रही है. NCP के नेता अजीत पवार अपने सहियोगी विधायकों के साथ शिंदे सरकार से जुड़ गए थे और अजीत पवार ने शरद पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया था. जिसके बाद राजनीति और तेज़ हो गयी है.
इस बीच शरद पवार ने अपने सहयोगियों के साथ मीटिंग कि और कहा कि “मुझे खुशी है कि जिन लोगों को निष्कासित किया, उनको छोड़कर बाकि अन्य लोग इतने कम समय में बैठक के लिए आए। हमारे सभी साथियों की मानसिकता पार्टी को मजबूती से आगे ले जाने की रही। मुझे खुशी है कि आज की बैठक हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार होगी… मैं ही NCP का अध्यक्ष हूं, अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो उसमें कोई सच्चाई नहीं है.
देनी पड़ेगी कीमत
आगे उन्होंने कहा “यह जो भी कुछ हो रहा है उससे मुझे खुशी है क्योंकि जिन्होंने लोगों को वादा कर उनके वोट हासिल करने के बाद गलत रास्ते पर गए उनको इसकी ज़बरदस्त कीमत देनी पड़ेगी। राज्य की स्थिति बदलेगी। वहां राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली शिवसेना को महाराष्ट्र की जनता हुकूमत देगी”.





