December 19, 2025 9:11 pm

UCC और विपक्ष की बैठक पर AIMIM प्रमुख ने क्या कहा 

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने UCC को लेकर कहा कि “14 जून 2023 को विधि आयोग ने लोगों और पार्टियों से अपना विचार (UCC) देने के लिए कहा था, उसके संबंध में हमने अपनी पार्टी की तरफ से पत्र भेजा है। मैंने ये कहा है कि विधि आयोग को ये बताना चाहिए कि UCC क्या है?… 

ये बड़ी संयोग की बात है कि 2018 में भी मोदी जी ने UCC की बात शुरू कर दी थी क्योंकि 2019 में चुनाव थे और अब 2024 में चुनाव है तो फिर से शुरू कर दिया। ये बड़ी अफसोस की बात है कि भाजपा विधि आयोग का इस्तेमाल कर रही है”.

विपक्ष की एकजुटता पर क्या कहा 

आगे ओवैसी ने कहा कि “आप (विपक्ष) भाजपा को 2024 में हराना चाहते हैं तो फर्क तो दिखाइए, या फिर आप भाजपा के एजेंडा पर ही चलेंगे। मुझे नहीं पता कि वो लोग (विपक्ष) उस विषय (UCC) पर बात करेंगे या नहीं, मगर आपको फर्क दिखाना पड़ेगा। वो बड़े-बड़े चौधरियों का क्लब है, उसमें ओवैसी जैसे अछूत का तो साया भी नहीं पड़ सकता”.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer