Congress नेता अधीर रंजन चौधरी को गुरुवार (10 अगस्त) को Lok Sabha की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया गया. अब जब तक मामला प्रिविलेज कमेटी के पास लंबित है और जांच रिपोर्ट आती है तब तक वे सदन से सस्पेंड रहेंगे.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के सदन से निलंबन पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि “अधीर रंजन चौधरी ने कल जो किया वह बहुत गलत था… वे क्या कहना चाहते थे? आपको देश की 140 करोड़ जनता देख रही है…ये भाजपा या सरकार का अपमान नहीं है, आप संसद का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं..”
अपमान करना कांग्रेस की आदत
आगे उन्होंने कहा “संसद और देश का अपमान करना कांग्रेस की आदत है. राहुल गांधी ने फ्लाइंग किस देकर संसद का अपमान किया। पहले उन्होंने संसद में पीएम मोदी को गले लगाया और आंख मारी और अब उन्होंने फ्लाइंग किस किया”.





