December 5, 2025 8:32 pm

लद्दाख में गर्जे रक्षा मंत्री, कहा हमारे सैनिकों ने दुश्मनों की छाती में तिरंगा लहरा दिया था

लद्दाख: आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस मन रहा है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कारगिल विजय दिवस (kargil vijay diwas) के मौके पर कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे। उन्होंने कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “भारत की रक्षा के लिए 1999 में देश के सैनिकों ने जो वीरता और शौर्य का प्रदर्शन किया वह स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.

आज हम खुली हवा में सांस इसलिए ले पा रहे हैं क्योंकि किसी समय में 0 डिग्री से कम तापमान में हमारे सैनिकों ने ऑक्सीजन की कमी के बावजूद अपनी बंदूकें कभी नीचे नहीं की। आज कारगिल में भारत का ध्वज इसलिए लहरा रहा हैं क्योंकि 1999 में भारत के सैनिकों ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए दुश्मनों की छाती में तिरंगा लहरा दिया था.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer