भारत में अक्सर हिन्दू-मुस्लिम को लेकर राजनीति होती रहती है. कोई पोलिटिकल पार्टी कहती है हिन्दू खतरे में है तो कोई कहती है मुस्लिम डरे हुए हैं. लेकिन जमीनी हकीकत है कि सब मिलजुल कर रहते हैं.
और गर्व करते हैं कि वे भारतीय हैं, अब ये बात मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव ने भी मानी है. उन्होंने कहा कि भारत में रह रहे मुस्लिम को गर्व है कि वो भारतीय हैं.
मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव शेख डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा ने कहा कि “भारतीय समाज में मुस्लिम घटकों को अपनी राष्ट्रीयता पर गर्व है, कि वे भारतीय नागरिक हैं और उन्हें अपने संविधान पर गर्व है”.
