‘सहकारी क्षेत्र में FPO’ विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सहकारिता से समृद्धि को हर व्यक्ति तक पहुँचाया जा सकता है.
“65 करोड़ से अधिक किसानों की आबादी वाले देश में सहकारिता आंदोलन को पुनर्जीवित करना, आधुनिक बनना, पारदर्शिता लाना और नई ऊंचाइयों को छूने के लिए लक्ष्य बनाना आवश्यक है. क्योंकि कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सहकारिता ही एकमात्र ऐसा आंदोलन है जिसके माध्यम से समृद्धि को हर व्यक्ति तक पहुँचाया जा सकता है.
देश के 65 करोड़ से ज्यादा कृषि से जुड़े लोगों को संबल देने और उनकी छोटी पूंजी को जोड़कर कोऑपरेटिव के माध्यम से एक बड़ी पूंजी बनाकर उन्हें समृद्ध बनाने की दिशा में सहकारिता आंदोलन एक महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है.





