August 11, 2025 10:08 am

होली पर अपने साथ हुई बदसलूकी पर जापानी लड़की ने क्या कहा?

what-did-the-japanese-girl-say-about-the-misbehavior-with-her-on-holi

नई द‍िल्‍ली: भारत में होली का त्यौहार बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है. इसे देखने और खेलने के लिए विदेशों से लोग भारत आते है. भारत की परंपरा रही है अतिथि देवो भवः की, लेकिन कुछ लोग इसे नहीं समझते और अपने देश का नाम ख़राब करते है.

ताजा मामला एक जापानी लड़की से छेड़छाड़ का सामने आया है. सोशल मीड‍िया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि कई लड़के रंग लगाने के नाम पर जापानी लड़की से बेहूदगी कर रहे है.

वहीँ द‍िल्‍ली पुल‍िस ने मामले में संल‍िप्‍त रहे 3 आरोप‍ियों को ह‍िरासत में ले ल‍िया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक ये मामला मध्य दिल्ली के पहाड़गंज का है. पीड़‍ित लड़की ने अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और अब वो भारत से जा चुकी है.

लड़की ने जताई नाराजगी

अपने साथ हुई बदसलूकी की शिकायत भले ही जापानी लड़की ने नहीं की है. लेकिन एक वीडियो में उसने अपना दुःख बायां किया है. लड़की ने कहा कि उसके प्रावेट पार्ट को गलत तरीके से टच किया गया. वहीँ पुलिस की ओर से जानकारी दी गयी कि लड़की ने ट्वीट किया है कि वह बांग्लादेश पहुंच गई है और मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer