November 21, 2024 11:09 pm

भारत-कनाडा, इज़राइल, पाकिस्तान और कतर में 8 भारतीयों को मौत के मामलों पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा 

  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कई मुद्दों की दी जानकारी
  • इज़राइल में भारतियों की नौकरी और सीजफायर उल्लंघन पर की बात
  • कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा पर भी बोले अरिंदम बागची

दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज काई बड़े मुद्दों पर बात करते हुए जानकारी दी। कनाडा के मुद्दों पर अमेरिका के साथ चर्चा के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता कल है। अमेरिकी रक्षा सचिव अभी भारत पहुंचे हैं… हमारे संबंधों की प्रकृति और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को ध्यान में रखते हुए सामयिक मुद्दों, क्षेत्रीय विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है… कनाडा पर यदि वे चर्चा करना चाहते हैं तो हमें सभी मुद्दों पर चर्चा करने में खुशी होगी।”

इज़राइल में भारतियों की नौकरी पर 

इज़राइल में भारतीय श्रमिकों के प्रतिस्थापन की रिपोर्टों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “… हम अपने नागरिकों को वैश्विक कार्यस्थल तक पहुंच प्रदान करने की दिशा में काम कर रहे हैं… हम कई देशों के साथ गतिशीलता समझौतों पर प्रयास करने के लिए चर्चा कर रहे हैं।.. इज़राइल में पहले से ही काफी कर्मचारी कार्यरत हैं… हम निर्माण और देखभाल क्षेत्रों में द्विपक्षीय ढांचे पर चर्चा कर रहे हैं। लेकिन यह एक दीर्घकालिक पहल है…जैसा कि मैंने कहा मुझे किसी विशिष्ट अनुरोधों के बारे में जानकारी नहीं है।”

सीजफायर उल्लंघन पर 

पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार से गोलीबारी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “सीजफायर उल्लंघन और ड्रोन या फायरिंग के जरिए सीमा पार से घुसपैठ की घटनाएं हमारे द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन है। हम हमेशा इस मुद्दे को पाकिस्तान के सामने रखते हैं।”… BSF ने पाकिस्तानी पक्ष के साथ फ्लैग मीटिंग में हाल की घटनाओं का मुद्दा उठाया है। हमने द्विपक्षीय चैनलों के माध्यम से भी इस मुद्दे को उनके सामने रखा है।”

वहीं कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा पर उन्होंने कहा, “…एक अपील पहले ही दायर की जा चुकी है। हम इस मामले में कतर के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। 7 नवंबर को दोहा में हमारे दूतावास को हिरासत में लिए गए लोगों का एक और कांसुलर एक्सेस प्राप्त हुआ। हम उनके परिवार के सदस्यों के भी संपर्क में हैं… हम सभी कानूनी सहायता और कांसुलर समर्थन देना जारी रखेंगे। मैं सभी से आग्रह करूंगा कि मामले की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए किसी भी तरह की अटकलों का हिस्सा न बनें।”

ये भी पढ़ें : YOGI CABINET IN AYODHYA: अयोध्या को सौगात, तीर्थ विकास परिषद का गठन

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer