पहलवानों को WFI के पूर्व अध्यक्ष ब्रिज भूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करते काफी टाइम हो गया है. वहीँ इस बीच कल पहलवानों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कि थी और औ जानकारी आ रही है कि पहलवान शाक्षी मालिक ने प्रदर्शन से नाम वापस ले लिया है और रेलवे की नौकरी ज्वाइन कर ली है.
क्या कहा शाक्षी मालिक ने
शाक्षी मालिक ने इस खबर का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि “ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए।
ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए। pic.twitter.com/FWYhnqlinC
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) June 5, 2023
वहीँ बजरंग पुनिया ने भी इस खबर को अफवाह बताते हुए कहा कि “आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं. ये खबरें हमें नुक़सान पहुँचाने के लिए फैलाई जा रही हैं. हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफ़आईआर उठाने की खबर भी झूठी है”.
