इन दिनों देश में UCC (uniform civil code) को लेकर बहुत चर्चा चल रही है.बताया जा रहा है कि मानसून सत्र में इस बार इसको लेकर चर्चा होगी. लेकिन केंद्र से पहले उत्तराखंड सरकार इसे लाने वाली है.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “समान नागरिक संहिता पर देश में जोरो से चर्चा हुई है। लोग भी अपनी-अपनी तरह से उसके पक्ष में अपनी बात रख रहे हैं। उत्तराखंड में (UCC पर) ड्राफ्ट बन रहा है। ड्राफ्ट बनाने वाली कंपनी ने सभी से विचार ले ली है”.
वहीँ महाराष्ट्र की राजनीति पर उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश में काम किया है, सभी दलों को लगता है कि वो अब भाजपा के साथ आएं और देश के विकास में अपना योगदान दे इसलिए सब साथ आ रहे हैं। वही महाराष्ट्र मे हुआ है और अन्य राज्यों में भी लोग तेजी से भाजपा से जुड़े हैं”.





