December 5, 2025 8:37 pm

क्या है AI ROBOTS और कैसे करते हैं काम ?

ai-robot

दुनिया आपकी सोच से भी ज्यादा की स्पीड से लगातार आगे बढ़ रही है, और ऐसे में विज्ञान की दुनिया में भी नए प्रयोग और नए खोज होना लगातार जारी है। इनमे अभी तक की सबसे बड़ी खोज AI या AI रोबोट हैं. जिनके बारे में अपने जरूर सुना होगा। लेकिन आखिर ये है क्या और कैसे काम करते हैं आज हम आपको बताते हैं…

दुनिया भर में हो रही तमाम एडवांस खोज का एक नमूना AI है यानि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस। दरअसल… वैज्ञीनिकों ने कुछ ऐसी मशीनें बनाई हैं जिनमें इंसानों की तरह ही सोचने-समझने और निर्णय लेने की क्षमता है. ये मशीनें हम इंसानों के दिमाग को समझ कर और बेहतर होती जाती हैं और हमसे बेहतर काम करने लगती हैं.

फिर इसी तरह के प्रोग्राम्स को रोबोट्स में डाला जाता है. जिसे AI robot कहते हैं. और फिर इन रोबोट्स से काम लिया जाता है. अब कई क्षेत्रों में AI robot से काम लिया जा रहा है और ये बिना गलती के परफेक्ट काम करते हैं. इसी वजह से इनका उपयोग बढ़ता जा रहा है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer