November 23, 2024 3:08 am

कमरे के बल्ब से चलेगा इंटरनेट 

WiFi को ख़त्म करने एक नयी टेक्नोलॉजी आ गयी हैं. जी हाँ आपने सही सुना, एक नई टेक्नोलॉजी का अविष्कार हो चुका हैं, जिसका नाम lifi हैं. तो आईये जानते हैं कैसे ये टेक्नोलॉजी काम करती है.

एक हाई स्पीड ऑप्टिकल वायरलेस तकनीक है. जहाँ WiFi रेडियो वेव पर काम करता हैं तो वहीँ LiFi डाटा को भेजने या रिसीव करने के लिए Light का उपयोग करती है। इसकी स्पीड wifi से 100 गुना ज्यादा है.

इस तरह करता है काम

लेकिन हम आपको बता दें कि ये काफी एडवांस टेक्नोलॉजी हैं. क्योंकि ये टेक्नोलॉजी अभी आप सीधे यूज नहीं कर पाएंगे. ये बात सच हैं कि LED बल्ब से इंटरनेट चलेगा, लेकिन led के साथ में एक लैंप ड्राइवर भी लगा होगा. जो डाटा को भेजेगा और इसे रिसीव करने के लिए एक डोंगल आपको अपने उस डिवाइस में लगाना पड़ेगा जिसमें आप इंटरनेट चलाना चाहते है. भविष्य में जब सभी डिवाइस में इनबिल्ड Lifi रिसीवर आने लगेंगे तो आप बिना डोंगल के इसका इस्तमाल कर पाएंगे.

अभी तक हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे चैनल को सब्स्क्राइब करें और वीडियो को लाइक व शेयर करें, धन्यवाद.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer