आजकल Cryptocurrency का चलन कम हो रहा है, ऐसे में एक और चीज सामने आई है, जिसका नाम है NFT..इसे क्रिप्टो का भी फादर कहा जा रहा है. इसी वजह से ये लोगों में बहुत फेमस हो रहा है और इससे लोग पैसे भी कमा रहे हैं. तो NFT क्या है और कैसे काम करता है आइए जानते हैं.
दरअसल NFT का फुल फॉर्म नॉन-फंजिबल टोकन है। ये एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए वर्चुअल चीजों की डिजिटल खरीद फरोख्त की जाती है। इसमें कोई सामान फिजिकल रूप से आपके पास नहीं रहता। ये डिजिटल एसेट्स यानि डिजिटल संपत्ति है. जिसे डिजिटल रूप में ही बेचा और ख़रीदा जाता है.
28 करोड़ में बिकी ये NFT
आसान भाषा में कहें तो ऐसी कोई यूनिक आर्ट जो किसी के पास न हो और उसे आप डिजिटल रूप से बनाकर सेल्ल कर दें. उसे ही NFT कहा जाता है. कुछ समय पहले एक बन्दर की NFT को 3408,000 डॉलर यानि 28 करोड़ रूपए में सेल्ल की गयी थी. इसी बात से आप NFT की वैल्यू समझ सकते हैं.





