चीन से आये कोरोना के आंकड़ों ने दुनियाभर की चिंता को बढ़ा दिया है. सभी देश एक बार फिर कोरोना से बचाव और उससे निपटने के लिए नियमों को लागू करने में लग गए है. लेकिन इस बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की क्या तैयारी है ये जानते है.
चीन में कोरोना विस्फोट को देखते हुए भारत सरकार ने बिना देरी के कोरोना से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी थी. चीन में कोरोना के तेज़ी से फैलने की खबर के बाद पीएम मोदी ने मीटिंग बुलाई. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री के साथ अन्य अधिकारी भी मजूद रहे.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पीएम मोदी ने निर्देश दिए कि एयरपोर्ट पर एक बार फिर से कोरोना की जाँच शुरू कि जाये. इसके साथ ही अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त रखी जाये. किसी दवा या मेडिकल स्टाफ की कमी न हो. इसके अलावा लोगों से अपील की जाये की वे मास्क लगाकर ही घरों से निकले.
क्या है राज्यों की तैयारी
इस बार राज्य सरकारों ने भी बिना देरी किये कोरोना से निपटने के लिए कदम उठाये. दिल्ली, पंजाब, यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तराखंड सहित कई राज्यों ने मीटिंग बुलाकर अस्पतालों और उनमे दवा की व्यवस्था की जानकारी ली. इसके साथ ही लोगों से मास्क लगाने और 2 गज की दूरी बनाये रखने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें
Corona in India: दिल्ली एयरपोर्ट पर सरकारी स्कूल के टीचरों की ड्यूटी पर बड़ा फैसला
Sushant Singh Rajput: पोस्टमार्टम स्टाफ का एक्टर की मौत की गुत्थी सुलझा देने वाला दावा
Ind Vs SL: जब खिलाड़ियों को पिच छोड़कर पड़ा भागना, किसी के सर तो किसी के हाथ में आयी थी चोट