आज के समय में टीवी और फिल्म दोनों प्रोडक्शन में VFX टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. तो आईये जानते हैं क्या है VFX और कैसे काम करता है.
VFX मतलब विजुअल इफेक्ट्स प्रोसेस है. जब किसी फिल्म या TV सीरियल को बनाया जाता है तो उसमे दिखाए जाने वाले कुछ सीन रियल शूट किए जाते हैं तो कुछ में विजुअल इफेक्ट टेक्नोलॉजी (VFX) का इस्तेमाल किया जाता है. इसका इस्तमाल ज्यादातर वहां पर किया जाता है जब किसी दृश्य को रियल दिखाना हो.
जैसा कि आपने मार्वल की मूवी Dr Strange में देखा होगा. जब Dr Strange एक यूनिवर्स से दूसरे यूनिवर्स में जाते हैं तो वो एक दम रियल जैसा लगता है. ऐसे दृश्य को VFX टेक्नोलॉजी से ही बनाया जा सकता है. तो अब आप समझ गए होंगे कि VFX क्या है.
अगर आसान भाषा में कहें तो VFX ऐसी टेक्नोलॉजी है जो फिल्माए गए दृश्य को बिलकुल रियल जैसा बना देती है.
अभी तक हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे चैनल को सब्स्क्राइब करें और वीडियो को लाइक व शेयर करें, धन्यवाद.
 
   
								 
											 
				





