महंगाई के बीच आम आदमी को बड़ी राहत मिल सकती है। क्योंकि गेहूं के भाव में जल्द ही गिरावट होने के आसार नजर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सरकार ने खुले बाजार में 30 लाख टन गेहूं बेचने का बड़ा फैसला लिया है। जिससे इसकी कीमतों में 4 से ₹6 की भारी गिरावट हो सकती है।
इसके पीछे क्या है वजह?
आटे की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण करने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है। जिसके तहत सरकार अपने बफर स्टॉक से 30 लाख टन गेहूं को खुले बाजार में बेचेगी। आने वाले अगले 2 महीनों में भारतीय खाद्य निगम के जरिए विभिन्न माध्यमों में बेचा जाएगा।
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार गेहूं पीसकर आट बनाने वाले और मिल मालिकों को यह आटा भेजा जाएगा। इसके बाद आम जनता तक पहुंचते हुए आटे की कीमत 29 से ₹30 के बीच हो जाएगी।
