नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत अब महीनों तक मैदान से दूर रहेंगे. क्योंकि शुक्रवार सुबह दिल्ली से रुड़की अपने घर जाते समय उनका भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था. जिसमे वे बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रुड़की से दिल्ली शिफ्ट किया गया.
टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज 9 फरवरी 2023 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में ही खेलनी है.वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए यह सीरीज अहम है. टेस्ट में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. टेस्ट में ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक और साउथ अफ्रीका में भी शतक जड़कर खुद को साबित कर चुके हैं. ऐसे में उनकी जगह भरना आसान नहीं रहने वाला.
बता दें कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत के पैर और कमर में गंभीर चोटें आयी है. इस खबर से उनके परिजन और फैन दोनों दुःखी है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है.
ये भी पढ़ें
Cricketer Rishabh Pant Car Accident: कार जलकर हुई राख, गंभीर हालत के बाद दिल्ली हुए रेफर
PM Modi Mother Heeraben Death: पंचतत्व में विलीन हुईं PM Modi की मां हीराबा