Indian Wrestler Protest: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के खिलाफ भारत के दिग्गज पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए है. धरने पर बैठे ओलंपियन ने फेडरेशन फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए है.
पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उनपर तानाशाही करने का भी आरोप लगाया है. पहलवानों का कहना है कि प्रदर्शन तब-तक जारी रहेगा जब तक फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को पद से हटा नहीं दिया जाता.
मानसिक उत्पीड़न का भी लगाया आरोप
टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतकर तिरंगे की शान बढ़ाने वाले बजरंग पुनिया (bajrang punia) ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर अपशब्दों का प्रयोग कर गाली देने का आरोप लगाया है।
वहीँ विनेश फोगाट ने रोते हुए कहा कि अध्यक्ष (बृजभूषण सिंह) ने उन्हें खोटा सिक्का बोला। घायल होने पर कोई जिम्मेदारी नहीं लेता। नेशनल ना खेलने की बात करते हैं। आगे उन्होंने कहा, “फेडरेशन ने मेरा मानसिक उत्पीड़न किया है। मैं इसके बाद सुसाइड करने की सोच रही थी।”
कौन है बृजभूषण सिंह
बृजभूषण सिंह कैसरगंज से BJP सांसद है और वे 2011 से रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष है. इनपर तानाशाही करने के साथ-साथ खिलाड़ियों का उत्पीड़न करने और उन्हें मारने तक का आप है. ये सभी आरोप भारत के कई दिग्गज पहलवानों ने लगाए है.
धरने पर बैठे पहलवानों में बजरंग, विनेश, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता सुमित मलिक सहित 30 पहलवान शामिल है.