December 20, 2025 4:44 am

‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने क्यों कहा “केरल के अंदर दो केरल मौजूद”

हाल ही में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन इसको लेकर शुरू हुई कंट्रोवर्सी थाम्बे का नाम नहीं ले रही है.

फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा कि “केरल के अंदर दो केरल मौजूद हैं, एक जो फिल्म की तरह है, पोस्टकार्ड, बैकवाटर्स, खूबसूरत लैंडस्केप, कलरीपयट्टू, डांस, मार्शल आर्ट और अन्य।

दूसरा केरल का उत्तरी भाग है मलप्पुरम, कासरगोड, कोझिकोड जो मंगलुरु सहित दक्षिण कर्नाटक से जुड़ता है, ये एक आतंकी-नेटवर्क का हब है. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले वहां जाकर देखिये, तब आपको असली रिपोर्ट मिलेगी.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer