तीन महीने पहले आई थी चेक रिपब्लिक की ओकसाना ममचर
लखनऊ । यूक्रेन के चेक रिपब्लिक की 27 वर्षीय ओकसाना ममचर की डेडबॉडी सैटरडे सुबह घर के स्टोर रूम में फंदे पर लटका मिली। पुलिस ने दरवाजा तोडक़र शव को उतारा। यहां बता दें कि कुछ दिन पहले ही उसने बच्चे को जन्म दिया था। इंस्पेक्टर आशियाना मनोज ङ्क्षसह भदौरिया ने बताया कि ओकसाना ममचर के पति जूड आगस्टीन यूक्रेन स्थित एक विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे हैं। बीते 22 मार्च को ओकसाना यहां अपनी ससुराल आयी थीं। यहां सास रूथ मीनूवाज और दो ननद के साथ रह रही थीं। इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके से कोई सुसाइडनोट नहीं मिला है।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
आशियाना थाना क्षेत्र सेक्टर-आई स्थित मकान नंबर एम 1514 में मीनुबाज अगस्टिन अपनी दो बेटियों संग रहती हैं. सुबह छह बजे घर की तीसरी मंजिल पर बने स्टोर रूम में उकसाना की ननद ने देखा कि उसने रस्सी के सहारे फंासी लगा ली है. सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई, नमूने जांच के लिए भेजा. साथ ही मृतका का शव फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
मार्च में ही आई थी इंडिया
जांच में सामने आया है कि मीनुबाज अगस्टिन का बेटा जुड अगस्तीन यूक्रेन में 2019 से रहकर पीएचडी कर रहा था. इस दौरान ही उसकी दोस्ती मसाज पार्लर मे चेक रिपब्लिक की उकसाना ममचार से हुई और दोनों एक दूसरे के साथ रहने लगे. इसी दौरान उकसाना प्रेगनेंट हो गई. बीते 22 मार्च को उकसाना यूक्रेन से अकेले जुड अगस्तीन के घर आ गई. 14 जून को उकसाना की घर के पास ही प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी कराई गई.

एडीसीपी ने बताया कि दो-तीन दिन पहले ओकसाना की पति से वाट््सएप पर चैङ्क्षटग हुई थी। ओकसाना ने लिखा की वह खुश नहीं है। काफी परेशान है। यहां की भाषा भी उसे समझ नहीं आती है। एडीसीपी ने बताया कि ओकसाना पोलैंड में एक कंपनी में नौकरी करती थी। वहीं उसकी जूड आगस्टीन से मुलाकात हुई थी। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन ओकसाना के परिवारीजन इसके लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद जूड आगस्टीन ने ओकसाना को यहां अपने घर भेज दिया था। एडीसीपी ने बताया कि यूक्रेन दूतावास को घटना की जानकारी दे दी गई है।
 
   
								 
				





