November 21, 2024 11:38 pm

WI vs IND: यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के कमाल से पहले टेस्ट में बड़ी बढ़त

WI vs IND : भारत और वेस्टइंडीज के बीच डॉमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट (WI vs IND) के दूसरे दिन भारतीय टीम ने मैच में अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है। विंडीज के 150 के जवाब में भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक 113 ओवर में 312/2 का स्कोर बना लिया था और पहली पारी में उनकी बढ़त 162 रनों की हो गई है।

भारतीय टीम ने पहले दिन के स्कोर 80/0 से आगे खेलना शुरू किया और दूसरे दिन के पहले सत्र में भारत ने 32 ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बनाये। यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में ही अर्धशतक लगाया, वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने अपना 15वां टेस्ट अर्धशतक लगाया। पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी हुई और वेस्टइंडीज में 2006 के बाद पहली बार भारतीय ओपनरों ने 100 रनों की साझेदारी निभाई। उस समय वीरेंदर सहवाग और वसीम जाफर ने यह रिकॉर्ड बनाया था। लंच के समय रोहित शर्मा 68 और यशस्वी जायसवाल 62 रन बनाकर नाबाद थे।

लंच के तुरंत बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में बढ़त हासिल की और उसके बाद रोहित शर्मा एवं यशस्वी जायसवाल ने टीम को 200 के पार पहुंचाया। यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में शतक पूरा किया और ऐसा करने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज और सिर्फ तीसरे भारतीय ओपनर बने। इसके बाद रोहित शर्मा ने भी अपना 10वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक लगाया। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार दोनों ओपनिंग बल्लेबाज ने एक ही पारी में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया।

हालाँकि शतक के तुंरत बाद 229 के स्कोर पर रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हुए और एलिक अथानाज़े ने डेब्यू टेस्ट में पहला विकेट लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना। इससे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंदर सहवाग और संजय बांगर (201, वानखेड़े 2002) के नाम था। साथ ही एशिया के बाहर भारत की तरफ से पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर-चेतन शर्मा (213 रन vs इंग्लैंड, 1979) के नाम था।

शुभमन गिल फ्लॉप रहे और 240 के स्कोर पर सिर्फ 6 रन बनाकर वह जोमेल वैरिकन की गेंद पर आउट हुए। चाय के समय यशस्वी जायसवाल 116 और विराट कोहली 4 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे सत्र में भारत ने लंच से चाय के बीच 26 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाये।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer