नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है. क्योंकि ठग सुकेश चंद्रशेखर ने शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में अपनी पेशी के दौरान केजरीवाल का नाम लिया है.
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाते हुए कोर्ट में कहा कि शराब नीति में अगली गिरफ्तारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की होगी. सुकेश से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछा गया. जिसपर उसने कहा कि ‘केजरीवाल वजीर हैं, वे अपना टास्क बखूबी निभा रहे हैं. एक-एक का पर्दाफाश करूंगा.
सुकेश चंद्रशेखर ने शराब नीति से पल्ला झाड़ते हुए आगे कहा कि शराब नीति मामले में अभी और गिरफ्तारियां होने वाली है और इस केस से उसका कोई लेनादेना नहीं है.





